कोरोना वायरस के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन के आदेश दिए थे. लॉकडाउन के कारण फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग बंद हो गयी थी. अब सरकार की तरफ से अनलॉक के बाद धीरे-धीरे शूटिंग की शुरुआात हो रही है. ऐसे में 'बेलबॉटम' (Bell Bottom) की स्टार कास्ट को आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां ये स्टार कास्ट फिल्म की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड रवाना हो गए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), लारा दत्ता (Lara Dutta), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और निर्देशक जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) को फेस शील्ड के साथ बेल बॉटम टीम पर देखा गया.
'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर नजर आएंगे. लॉकडाउन के चलते अक्षय कुमार और उनकी टीम यूके के लिए चार्टर फ्लाइट से रवाना हुई. एअरपोर्ट अक्षय अपनी फैमली ट्विंकल खन्ना और बेटी के साथ स्पॉट हुए जहां उन्होंने मास्क शील्ड, मास्क पहने हुए नियमों का पालन करते हुए नजर आए. यह भी पढ़े: फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग के लिए ब्रिटेन जाएंगे अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता ने उठाए सभी एहतियाती कदम
अक्षय कुमार के अलावा उनकी को- स्टार लारा दत्ता को महेश भूपती और बेटी के स्पॉट एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं हुमा और फिल्म के निर्देशक जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख स्पॉट हुए. इन सभी कलाकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया वहीं फेस शील्ड और मास्क पहने हुए दिखाई दिए. यह भी पढ़े: अक्षय कुमार ने सुरक्षा के साथ लोगों के काम पर लौटने पर दिया जोर, ऐसे रखी अपनी बात
अक्षय कुमार ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि, "अगर आज नहीं शुरुआत करेंगे तो कब करेंगे? लॉकडाउन के चलते कितने लोग बेरोजगार हुए है. कोरोना के वैक्सीन का इंतजार करते रहेंगे तो लोग कोरोना से नहीं बल्कि बेरोजगारी से मरेंगे." यह भी पढ़े: अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में हो गई है वाणी कपूर की एंट्री? इस अहम रोल में आ सकती हैं नजर
बता दें कि अक्षय कुमार कोरोना काल में आगे आकर जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर मदद करते हुए नजर आए. बॉलीवुड स्टार्स में सबसे पहले आगे आकर अक्षय ने पीएम केअर फंड में 25 करोड़ रुपए का दान किया था.