COVID-19 के सख्त लॉकडाउन का विरोध कर रहे चीनी नागरिकों ने बप्पी लाहिड़ी के सॉन्ग जिम्मी जिम्मी' को बनाया अपना नया एंथम, देखें मजेदार Video
चाइनीज नागरिक (Photo Credits: Youtube)

Bappi Lahiri’s Superhit Song ‘Jimmy, Jimmy’ From Disco Dancer Movie Becomes New Anthem for Chinese To Protest COVID-19 Lockdowns: कोरोना के बढ़ते कहर के चलते चाइनीज सरकार ने वहां पर सख्त लॉकडाउन के आदेश दिए हैं जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं और अब उन्होंने इसका विरोध करने के लिए एक नई तरकीब खोज निकाली है. उन्होंने फिल्म 'डिस्को डांसर' से बप्पी लाहिड़ी के सॉन्ग 'जिम्मी जिम्मी' पर परफॉर्म करके सरकार के खिलाफ अपना क्रोध प्रकट किया है.

Douyin नाम के चाइनीज टिकटोक एप पर कई सारे वीडियो देखने को मिल रहे हैं मैंडरिन उनके उस गाने पर परफॉर्म करके अपने घर के खाली बर्तन दिखाकर कह रहे कि उन्हें चावल की जरूरत है और लॉकडाउन के चलते उनके घर पर अन्न का आभाव है. अब तक ये वीडियो चाइनीज सेंसर से बचा हुआ है जो अक्सर सरकार विरोधी आलोचक कमेंट्स और कंटेंट को हटाने का कार्य करता है.

बता दें कि भारतीय सिनेमा अक्सर चाइनीज लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र रहा है. '2 इडियट्स', 'सीक्रेट सुपरस्टार, 'दंगल' और 'अंधाधुन' जैसी कई फिल्में वहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं चाइनीज एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोग बप्पी लाहिड़ी के 'जिम्मी जिम्मी' गाने के सहारे दबी आवाज में कोविड-19 की इस स्थिति में सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.