'Bahubali: Before The Beginning' के शूट हुए सीन्स को Netflix ने किया रिजेक्ट, 100 करोड़ की हुई बर्बादी!
बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग (Photo Credits: Instagram)

साउथ सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'बाहूबली' का नाम सुनहरे अक्षरों में शुमार है. फिल्म के दोनों ही पार्ट्स को बेशुमार सफलता हासिल हुई और यही वजह है कि 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (Bahubali: The Begining) और 'बाहूबली: द कन्क्लूजन' (Bahubali: The Conclusion) के बाद नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पहले पार्ट का प्रीक्वेल बनाने में अपनी दिलचस्पी दिखाई. इस फिल्म का प्रीक्वेल 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' ने को लेकर काम जारी था और मेकर्स ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे 100 करोड़ रूपए का नुकसान सहना पड़ा है.

बताया जा रहा है कि निर्देशक प्रवीण सत्तारु और देवा कट्टा ने नेटफ्लिक्स के लिए इस सीरीज के कई सारे हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली थी जिसे बाद ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के सामने पेश किया गया. लेकिन नेटफ्लिक्स को इसके सीन्स पसंद नहीं आए और उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि राजामौली ने खुद भी इसकी स्क्रिप्ट का निरिक्षण किया था.

ये भी पढ़ें: Valentine’s Day पर Prabhas और Pooja Hedge ने दिया तोहफा, फिल्म ‘Radhe Shyam’ का टीजर शेयर कर बताई रिलीज डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स सीरीज के काम से इतनी नाराज है कि उसने इसे बनाने का विचार भी अपने मन से निकाल दिया है. हालांकि इसे लेकर अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

उसमें कोई दोराय नहीं कि अगर 'बाहुबली' की ये सीरीज बनाई जाती है तो दर्शकों को भी इसमें खासा दिलचस्पी रहेगी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी और लोगों का दिल जीता था.