'सेक्रेड गेम्स' जैसी हिट वेब सीरीज देने के बाद अब सैफ अली खान बड़े पर्दे पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. सैफ की फिल्म 'बाजार' इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म से विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रहे हैं. साथ ही 'बाजार' में राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है. गौरव चावला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. पहले हाफ तक फिल्म की कहानी दमदार है और स्क्रीन पर से नजरें हटाना मुश्किल साबित होता है लेकिन दूसरे हाफ में काफी खामियां हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स फीका है. अगर 'बाजार' की एंडिंग थोड़ी और बेहतर की जाती तो शायद इस फिल्म को हम पैसा वसूल कह पाते.
कहानी: यह फिल्म रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) और शकुन कोठारी (सैफ अली खान) की कहानी है. रिजवान इलाहाबाद का रहनेवाला है. वह एक बड़ा आदमी बनने का सपना देखता है. अपने सपने पूरे करने के लिए वह मुंबई जाता है. रिजवान शकुन कोठारी को भगवान की तरह मानता है और उसी की तरह बनना चाहता है. शकुन एक सफल व्यापारी है लेकिन लोग उसे फ्रॉड कहकर बुलाते हैं. दरअसल, सफलता प्राप्त करने के लिए वह गलत तरीकों का इस्तेमाल करता है. उसके हिसाब से यही 'धंधा' है. रिजवान भी मुंबई आकर एक ट्रेडर बन जाता है और किसी तरह शकुन कोठारी से भी उसकी मुलाकात हो जाती है. अब शकुन और रिजवान की कहानी में आगे क्या होता है, इसके लिए आपका इस फिल्म को देखना जरुरी है. फिल्म में शेयर बाजार की उथलपुथल को दर्शाया गया है. पहला हाफ थ्रिल से भरपूर है लेकिन दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर साबित होता है.
निर्देशन: गौरव चावला ने शेयर बाजार के भीतर की दुनिया को दर्शाने का बेहतरीन प्रयास किया है. अगर आपको शेयर बाजार की दुनिया में रूचि है, तो यह फिल्म आपको जरूर प्रभावित करेगी. कही जगहों पर डायलॉग्स की वजह से फिल्म थोड़ी भटक सी जाती है. ऐसा भी हो सकता है कि शायद आपको पहले ही अंदाजा हो जाए कि फिल्म के क्लाइमैक्स में क्या होने वाला है. पूर्ण रूप से बात करें तो यह एक एवरेज फिल्म साबित होती है.
यह भी पढ़ें:- Baazaar trailer: सैफ अली खान के दमदार अंदाज के साथ दिखा राधिका आप्टे का ग्लैमरस अवतार, देखें Video
अभिनय: सैफ अली खान ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. उनका अभिनय आपको जरुर इम्प्रेस करेगा. इसके अलावा रोहन मेहरा ने अपनी पहली फिल्म में ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. उनकी एक्टिंग भी काफी दमदार है. राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह का रोल इस फिल्म में कम है लेकिन उन्होंने भी अपने किरदारों को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है.
म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है. 'केम छो' और 'अधूरा लफ्ज़' जैसे गाने आपको जरुर पसंद आएंगे. 'बाजार' का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की पेस को बरकरार रखने में मदद करता है.
फिल्म की खूबियां:
1. सैफ अली खान और रोहन मेहरा का अभिनय
2.दमदार फर्स्ट हाफ
3. फिल्म का म्यूजिक
फिल्म की खामियां:-
1. फीका क्लाइमैक्स
2. कुछ कमजोर डायलॉग्स
कितने स्टार्स?
शेयर बाजार पर आधारित इस फिल्म को आप सैफ अली खान और रोहन मेहरा की शानदार अदाकारी के लिए एक बार तो देख ही सकते हैं लेकिन हो सकता है कि अंत तक आते आते आप इस फिल्म से थोड़े निराश हो जाए. फिल्म 'बाजार' को हम 2.5 स्टार्स देना चाहेंगे.