सैफ अली खान और राधिका आप्टे की फिल्म 'बाजार' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया गया है. इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा भी अहम भूमिका में हैं. ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. सैफ अली खान के कुछ डायलॉग काफी शानदार है. इसके अलावा ट्रेलर में हमें राधिका आप्टे का हॉट और बोल्ड अवतार भी देखने को मिला. बता दें कि यह फिल्म शेयर बाजार से जुड़ी एक कहानी पर आधारित है. सैफ और राधिका को हम इससे पहले इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में देख चुकें हैं.
इससे पहले आज ही फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए थे. सैफ के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया कि, "पैसा, पॉवर , धंधा. शकुन कोठारी को कुछ लोग पसंद करते हैं. कुछ लोग उससे जलते हैं. सभी को उससे डर लगता है." वहीं राधिका आप्टे के लिए लिखा गया कि, "पैसा या आदमी. उसे जो चाहिए वो मिलता है. तो क्या हुआ अगर लाइन क्रॉस करनी पड़े. मिलिए प्रिया मल्होत्रा से."
Paisa, power, dhanda. Shakun Kothari, loved by some, envied by many, feared by everyone.#SaifAliKhan @rohanvmehra @radhika_apte @IChitrangda @gauravvkchawla @nikkhiladvani @aseem_arora #ParveezShaikh #Baazaar pic.twitter.com/KA6VFy0xGS
— Baazaar (@BaazaarFilm) September 25, 2018
Money or men she gets what she wants. So what if one needs to cross the line. Meet Priya Malhotra!#SaifAliKhan @rohanvmehra @radhika_apte @IChitrangda @gauravvkchawla @nikkhiladvani @aseem_arora #ParveezShaikh #Baazaar pic.twitter.com/3pi6kWNdhz
— Baazaar (@BaazaarFilm) September 25, 2018
गौरव.के. चावला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म निखिल अडवाणी द्वारा प्रोड्यूस की गई है. इसी साल 26 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.