आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) का ट्रेलर गुरूवार को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर काफी दमदार है और इस फिल्म के माध्यम से जातिवाद को लेकर लोगों की विचारधारा को बदलने की कोशिश की गई है. ट्रेलर में आयुष्मान के डायलॉग्स काफी दमदार है.जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ट्रेलर से पहले एक प्रोमो भी रिलीज किया गया था. उस वीडियो में आयुष्मान कहते हुए नजर आ रहे थे कि, "आपकी औकात आपको यह ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती."
आयुष्मान ने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया कि, "पहले भारतीय बनते हैं और आखिर तक ऐसा ही करना चाहिए. आपके सामने आर्टिकल 15 का ट्रेलर प्रस्तुत कर रहा हूं. 28 जून को आर्टिकल 15 सिनेमाघरों में रिलीज होगी." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
Let's be Indians: Firstly and Lastly
Presenting #Article15Trailerhttps://t.co/HQcLsngarZ #Article15 in cinemas on June 28th @anubhavsinha #ManojPahwa #IshaTalwar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub #KumudMishra @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/BIH9FSD4fF
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 30, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. वह इससे पहले 'मुल्क', 'रा-वन' और 'गुलाब गैंग' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.