शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है. एक तरफ जहां परिवार जल्द से जल्द आर्यन की रिहाई को लेकर जद्दोजहद में लगा है वहीं दूसरी तरफ एनसीबी (NCB) केस को मजबूत बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. ऐसे में अब बॉलीवुड के बेबाक एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से खास बात करते हुए कहा कि आर्यन खान की गिरफ्तारी असल में शाहरुख खान के चलते हुई है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि कोई आगे नहीं आना चाहता है. हर कोई सोच रहा है कि ये उनकी समस्या है उन्हें ही इससे निपटना चाहिए. ये इंडस्ट्री के असल में डरे हुए लोगों का ग्रुप है.
अपनी बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि शाहरुख खान को धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है. ये हम नहीं कह सकते हैं. लेकिन ये जरूर है कि कुछ लोगों ने इस विषय का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ये जरा भी सही नहीं है. हमारे संविधान में हर कोई एक समान है. आर्यन खान शाहरुख खान के बेटे हैं. कुछ लोगों को हिसाब बराबर करने का मौका मिल गया है. हम सब जानते है कि उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली है और ना ही कोई आपत्तिजनक चीजें. अगर कोई ड्रग्स मिलता भी है तो 1 साल की सजा है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है.
इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीतिक पार्टी के सदस्यों पर भी निशाना साधा है जो एनसीबी के दफ्तर में आते जाते नजर आए. उन्होंने आर्यन के सेल्फी लेने वाले शख्स पर भी उंगली उठाई है.