जन्मदिन विशेष: कभी लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचते थे अरशद वारसी, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
अरशद वारसी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आती है. अरशद का जन्म 19 अप्रैल, 1968 को हुआ था. आज वह अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. अरशद ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था. उन्होंने पढ़ाई छोड़कर सामान बेचना शुरू कर दिया. अरशद ने मुंबई की बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश भी बेचीं है. फिर अरशद ने एक डांस ग्रुप ज्वाइन किया और उनकी डांसिंग स्किल्स की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला.

अरशद ने बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के गाने 'तेरे मेरे सपने' को कोरियोग्राफ किया था. फिल्म 'बेताबी' से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'हीरो हिंदुस्तानी', 'होगी प्यार की जीत', 'जानी दुश्मन', 'हलचल' और 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया.

 

View this post on Instagram

 

In #Chennai.. Love South Indian weddings

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi) on

यह भी पढ़ें:- अरशद वारसी ने रोहित शेट्टी की 'गोलमाल-5' को लेकर कही यह बड़ी बात

फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के बाद अरशद वारसी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था. इस फिल्म में उन्होंने सर्किट का किरदार निभाया था. दर्शकों ने उनके मजाकिया अंदाज को खूब पसंद किया था. इसके बाद वह इस फिल्म के सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' में भी नजर आएं. दोनों फिल्मों में संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे.