बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) लॉकडाउन के चलते एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वे आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरे फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसी बीच गेब्रिएला सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के कारण सुर्खियों में हैं.
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद ही हॉट लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए गेब्रिएला ने कैप्शन में लिखा,"नया सामान्य" इस पोस्ट के जरिए ट्रोलर्स ने उनपर निशाना साधा और उनके होंठों को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप के होंठ अजीब से दिखते है, ये ऐसे क्यों है?" इस पर गैब्रिएला ने करारा जवाब देते हुए लिखा,"मैं इस बारे में अपने मां - पापा से बात करूंगी, फिर उसके बाद ही आपको जवाब दे पाऊंगी." यह भी पढ़े: Mother’s Day 2020: अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अपनी दिवंगत मां ग्वेन रामपाल की फोटो शेयर कर मदर्स डे किया विश
गैब्रिएला के जवाब के बाद दूसरे ट्रोलर्स शांत हो गए साथ ही जवाब सुनकर ट्रोलर्स ने उनके तारीफ के फूल बांधे, उनकी होंठों की तारीफ करते हुए लिखा, "आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं होगी, यह नेचुरल है. कभी - कभी यह अजीब दिखते है पर क्यूट है." यह भी पढ़े: अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने पोस्ट की बोल्ड फोटो, उड़ाए फैंस के होश
बता दें कि, पिछली बार अर्जुन रामपाल को भी सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रोल किया गया था. अर्जुन ने बड़ी शांती से इसका जवाब देते हुए लिखा,"मेरे जीवन के बारे में अपनी तरफ से टिपन्नी करने के लिए धन्यवाद. आप मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते है. घर पर रहे. सुरक्षित रहे. अपनी सोच को सकारात्मक रखे."
सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रोलर्स हमेशा बॉलीवुड स्टार्स को टारगेट करते है. ऐसे में इन ट्रोलर्स को नजर अंदाज करना ही स्टार्स उचित समझते है.