Arjun Kapoor ने बहन Shanaya Kapoor के बॉलीवुड डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं नहीं देना चाहता कोई टिप्स
शनाया कपूर और अर्जुन कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. जिसे उनके फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में शनाया ने अपने सोशल मीडिया पर कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की. जिसे देखने के बाद उनके बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में अब सनाया के कजिन अर्जुन कपूर ने उनके बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दिया है. अर्जुन ने कहा कि वह शनाया को इंडस्ट्री में आने से पहले कोई टिप्स नहीं देने वाले हैं.

अर्जुन ने यह बयान अपने एक इंटरव्यू में दिया. जब उनसे पूछा गया कि वो शनाया के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर क्या कहना चाहते हैं? इस पर अर्जुन ने कहा कि वह अपनी बहन को कोई टिप्स नहीं देने वाले हैं. क्योंकि हर किसी की अपनी जॉनी होती है और सभी को उसे चुनने का अधिकार होता है. फिलहाल शनाया बहुत अच्छे लोगों के साथ काम कर रही है. उनके माता-पिता भी काफी सपोर्टिव है मुझे पता है कि जाने अनजाने में उसका मार्गदर्शन करना चाहता हूं अगर वह मुझसे कोई सवाल पूछती है तो. असल में मैं उसे खुद अपनी राह बनाते हुए देखना चाहता हूं उसे अपने रास्ते खुद चुने चाहिए.

अर्जुन ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि जब मैंने भी फिल्में की थी अपने शुरुआती दौर में उन सभी फिल्मों के साथ मेरे भी भावनाएं अलग-अलग दौर के साथ जुड़ी थी. मुझे यकीन है कि शनाया को भी ऐसे दौर से गुजरना होगा. एक भाई के रूप में उसका सपोर्ट तो करता हूं लेकिन उसे अपनी जर्नी का आनंद लेना चाहिए. जो खुद उसे चुननी चाहिए.

आपको बता दें कि शनाया सोनम और जान्हवी के बाद कपूर खानदान की तीसरी लड़की होंगी जो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. खबर है कि शनाया को करण जौहर लांच करने वाले हैं और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. हालांकि इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल अभी सामने नहीं आ पाई है.