कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस कर रही है मगर फिल्म को लेकर हो रहे विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म के मेकर्स पर एक यूरोपियन फोटोग्राफर ने पोस्टर चोरी (Plagiarism) करने का आरोप लगाया है. फ्लोरा बोरसी (Flora Borsi) नामक एक फोटोग्राफर का कहना है कि उनसे बिना पूछे पोस्टर में उनकी फोटो की नकल की गई है. वैसे 'जजमेंटल है क्या' ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है जिसके मेकर्स पर पोस्टर चोरी करने का आरोप लगा है. आज हम आपको ऐसी ही पांच हिंदी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara)
साल 2011 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का पोस्टर 2005 में आई फिल्म 'लॉर्ड्स ऑफ डॉगटाउन' से मिलता-जुलता था.
2. 'अतिथि तुम कब जाओगे' (Atithi Tum Kab Jaoge)
अजय देवगन और परेश रावल स्टारर 'अतिथि तुम कब जाओगे' साल 2010 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म के मेकर्स पर 'लाइसेंस टू वेड' नामक एक फिल्म के पोस्टर को कॉपी करने का आरोप लगा था.
3. दिलवाले (Dilwale)
साल 2015 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में वरुण धवन, वरुण शर्मा और कृति सेनन भी अहम रोल में थे. हॉलीवुड फिल्म 'बेस्ट ऑफ मी' और 'दिलवाले' के पोस्टर्स में काफी समानता थी.
4. रा-वन (Ra.One)
शाहरुख खान की सुपरहीरो फिल्म 'रा-वन' साल 2011 में दिवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'रा-वन' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था मगर फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म का पोस्टर 'बैटमैन बिगिन्स' के पोस्टर से काफी हद तक मिलता था.
5. अनजाना अनजानी (Anjaana Anjaani)
साल 2010 में आई रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अनजाना अनजानी' के मेकर्स पर फिल्म 'ऐन एजुकेशन' के पोस्टर को चुराने का इल्जाम लगा था.