अपनी हमशक्ल को देखकर हैरान हुईं अनुष्का शर्मा, कहा- मैं तुम्हें ही ढूंढ रही थी
जूलिया माइकल्स और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Twitter)

हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फैन्स अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) को उनकी जुड़वां बहन कह रहे थे. जूलिया ने खुद भी अपनी और अनुष्का की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि, "हेलो अनुष्का शर्मा...अब हम जुड़वां बहने हैं... ." इसके बाद फैन्स अनुष्का शर्मा से इस पर प्रतिक्रिया देने को कह रहे थे. अनुष्का ने अपने फैन्स की गुजारिश को देखते हुए इस बारे में ट्वीट किया.

अनुष्का ने जूलिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "ओह माय गॉड...हां...मैं तुम्हें ही ढूंढ रही थी....साथ ही मैं अपनी और 5 हमशक्लों की भी खोज रही हूं."

यह भी पढ़ें:-  लुक्स और स्टाइल में टाइगर श्रॉफ को टक्कर दे रहा है उनका यह हमशक्ल, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान

जूलिया माइकल्स अपने डेब्यू सिंगल 'इशूज' से ही लाइमलाइट में आ गई  थी. जूलिया को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है. हाल ही में उनका एक सिंगल 'एंग्जायटी' भी रिलीज हुआ था. इस सिंगल में उनके साथ सेलेना गोमेज़ भी नजर आई थी. अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्हें पिछले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके आलवा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.