अनुराग कश्यप और कंगना रनौत के घर और दफ्तर पर बुधवार को इनकम टैक्स द्वारा की गई छापेमारी को लेकर आज बयान जारी किया गया है. ये बयान आयकर विभाग की ओर से जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि अफसरों द्वारा इन सेलिब्रिटीज पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि आईटी के अफसरों ने तापसी और अनुराग के अलावा मधु मंटेना और विकास बहल के दफ्तर पर भी छापेमारी की थी.
आज आयकर विभाग (Income Tax) ने बयान जारी करते हुए कहा, "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सर्च और सर्वे ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 03.03.2021 से की गई थी और इसमें दो बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी, एक लीडिंग एक्ट्रेस, और दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की मुंबई स्थित प्रॉपर्टी पर छानबीन की जा रही है. इसी के साथ मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये ग्रुप वेब सीरीज, मोशन पिक्चर्स, एक्टिंग, डायरेक्शन और सेलिब्रिटीज का काम भी संभालती है. विभिन्न स्थानों पर खुल 28 जगहों छानबीन हो रही है जिसमें घर और दफ्तर शामिल है."
आगे बयान देते हुए आयकर विभाग ने बताया, "जांच में पाया गया कि फिल्म प्रोडक्शन कंपनी द्वारा असल में बॉक्स ऑफिस पर की गई कमाई और जारी किये गए आंकड़ों में काफी अंतर है और इसके चलते टैक्स की भी गड़बड़ी के सबूत मिले हैं. कंपनी के अधिकारी इन गड़बड़ियों को समझाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं जोकि 30 करोड़ रूपए की है. इसमें टैक्स, शेयर ट्रांजेक्शन में प्रोडक्शन हाउस, फिल्म निर्देशक और शेयरहोल्डर द्वारा तकरीबन 350 करोड़ रूपए के टैक्स की धांधली देखने को मिली है. प्रतिष्ठित अभिनेत्री द्वारा 5 करोड़ रूपए तक की काश रिसीप्ट पाई गई है.
स्टेटमेंट में ये भी बताया गया कि इन सेलिब्रिटीज के पास से बरामद किये गए ई-मेल, व्हाट्सएप चैट्स और हार्ड डिस्क की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान 7 बैंक लॉकर भी मिले हैं जिसकी छानबीन भी की जा रही है.