Anurag Kashyap ने अपने उपर लगे यौन शोषण के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम
अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

तेलुगू एक्ट्रेस ने जैसे ही डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyp) पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो खबरों का बाजार गर्म हो गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी और बुरा बर्ताव किया. पीएम मोदी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही करें. ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है मेरी सुरक्षा खतरे में हैं. प्लीज मेरे मदद करें. एक्ट्रेस के इस आरोप के बाद अब अनुराग कश्यप ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अनुराग कश्यप ने एक बाद एक कई ट्वीट करके अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

अनुराग कश्यप ने लिखा कि क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.

अपनी बता को आगे जारी करते हुए कहा कि, "बाकी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है , वो भी क़बूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों."

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, "या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है , या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं , या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस , अकेले में या जनता के बीच."

अनुराग फिर लिखते है कि, "मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं. बाक़ी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी.

वैसे आपको बता दे कि एक्ट्रेस के आरोप के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि तुम अपनी शिकायत मुझे मेल कर सकती हो. राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले को देखेगा.