Anurag Kashyap Health Update: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करवाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग को छाती में दर्द था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सेहत की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी. बताया जा रहा है कि जांच के बाद उनकी रिपोर्ट कुछ अहम बातें सामने आई जिसके चलते उन्हें फौरन सर्जरी की सलाह दी गई.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, छाती में दर्द के बाद जब उनकी रिपोर्ट कराई गई तो पाया गया कि उनके दिल के पास कई ब्लॉकएज हैं और इसके चलते उन्हें सर्जरी के लिए एडमिट कराया गया. अनुराग की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट ये है कि अब उनकी सेहत में पहले से सुधार हो रहा है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है.
डॉक्टरों ने उन्हें काम शुरू करने से पहले कम से कम एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. बात करें फिल्मों की तो तापसी पन्नू को फिल्म 'मनमर्जियां' में डायरेक्ट करने के बाद वो अब फिल्म 'दोबारा' में तापसी और पवैल गुलाटी संग नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए मार्च महीने में शूटिंग पूरी की गई थी.
बताते चलें कि अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और अपनी हॉट तस्वीरों से अक्सर लोगों को हैरान कर देती हैं.