अनुराग कश्यप अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी करेंगे नीलाम, जमा राशि से कोविद-19 टेस्ट किट्स का करेंगे इंतजाम
अनुराग कश्यप (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए सरकार हर तरह के मुमकिन प्रयास कर रही है. सरकार की इस कोशिश में बॉलीवुड सितारें भी पीछे नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारें अलग अलग तरीके से इस लड़ाई में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. अनुराग कश्यप ने कोविड 19 (COVID 19) टेस्ट किट का इंतजाम करने के लिए अपनी फिल्मफेयर (Filmfare) की ट्रॉफी पर नीलाम करने का फैसला किया है. तो वहीं अनुराग कश्यप के साथ राइटर वरुण ग्रोवर और यूट्यूबर कुणाल कामरा भी इस मुहीम में जुड़ गए हैं. इन सभी का लक्ष्य 13 लाख रुपए के फंड को जमा करने का है. जिससे वो टेस्ट किट्स खरीदेंगे.

ऐसे में अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए लिखा कि जो भी सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे फिल्मफेयर की ट्रॉफी भी दी जाएगी. अनुराग को ये ट्रॉफी उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए साल 2013 में बेस्ट फिल्म के तौर मिली थी.

तो वहीं राइटर वरुण ग्रोवर भी अपने गाने मोह-मोह के धागे के लिए मिली TOFIA ट्रॉफी को नीलाम करने जा रहे हैं. हालांकि वरुण के मुताबिक वो इस ट्रॉफी को 2050 में ebay पर बेचकर अपने बुढ़ापे के लिए पैसे भी जुटाने का प्लान कर रहे थे. लेकिन वरुण के मुताबिक भारत के भविष्य के लिए वो इसका इस्तेमाल करेंगे.

जबकि कुणाल कामरा भी अपना यूट्यूब बटन नीलाम करने का फैसला कर चुके हैं. कुणाल ने बताया कि जो भी सबसे ज्यादा डोनेशन देगा उसे वह अपना यूट्यूब बटन भी दे देंगे.