सलमान खान की जगह अनूप जलोटा करना चाहते है बिग बॉस 13 को होस्ट! मीडिया को दिया ऐसा बयान

गजल और भजन गायक अनूप जलोटा जी ने जबसे बिग बॉस के घर के अंदर की हवा क्या ली, उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात मीडिया में तूफान खड़ा कर देती हैं. इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बिग बॉस के लिए ये बात कही कि मुझे तो ये खबर भी सुनाई गई थी कि बिग बॉस वाले मुझे होस्ट बनाना चाहते हैं पर अभी तक कोई खबर आई नहीं है तो हो सकता हैं मुझे एक मेहमान के तौर पर बुलाया जाए.

सलमान खान की जगह अनूप जलोटा करना चाहते है बिग बॉस 13 को होस्ट! मीडिया को दिया ऐसा बयान
सलमान खान और अनूप जलोटा (Photo Credits: Twitter)

Bigg Boss Season 13:  गजल और भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने जबसे बिग बॉस (Bigg Boss) के घर के अंदर की हवा क्या ली उनकी जिंदगी से जुड़ी हर बात मीडिया में तूफान खड़ा कर देती हैं. अपनी शिष्या जसलीन मथारू (Jasleen Mathru) के साथ उनकी नजदीकियां बिग बॉस में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी और साथ ही की शो के टी.आर.पी की वजह भी रही, लेकिन उनके जाते ही शो औंधे मुंह फिसल भी गया.

बस इसी बात पर अनूप को पूरा भरोसा हैं कि अगर वो बिग बॉस में बतौर होस्ट के तौर पर बुलाये गए तो शो की टी.आर.पी डबल हो जाएगी. इसका मतलब सलमान खान (Salman Khan) को ये खुल्लम खुल्ला चैलेंज दे रहे हैं कि उनसे ज्यादा अनूप जलोटा शो को टीआरपी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें :बिग बॉस 13 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं रश्मि देसाई, चार्ज कर रही हैं इतने करोड़

दरअसल अनूप जलोटा कैंसर के लिए जागरूक कैंपेन और संस्था से हमेशा जुड़े रहते हैं और ऐसी ही एक संस्था हैं आईवा (इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन) जो कैंसर पीड़ितों के लिए शोज करते हैं जिसे एक्ट्रेस दिलजीत कौर चलाती हैं. 28 सितंबर को मुंबई के पांच सितारा होटल में होनेवाले इस ब्यूटी शो में जहां कैंसर मरीज भी रैंप वाक करेंगे वहीं अनूप जलोटा बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं.

इस शो से पहले एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बिग बॉस के लिए ये बात कही कि मुझे तो ये खबर भी सुनाई गई थी कि बिग बॉस वाले मुझे होस्ट बनाना चाहते हैं पर अभी तक कोई खबर आई नहीं है तो हो सकता हैं मुझे एक मेहमान के तौर पर बुलाया जाए.

अनूप जी ने कहा कि अगर मैं सलमान की जगह होस्ट बनकर आया तो टी.आर.पी डबल हो जायेगी. ऐसे में ये बात जब सलमान खान के कानों तक पहुचेगी तब वो भी सोच में पड़ जायेंगे कि उन्हें इस पर यकीन करना चाहिए या धुंए में उड़ा देना चाहिए.


संबंधित खबरें

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Andaz Apna Apna 2 की तैयारी शुरू, आमिर खान ने किया कन्फर्म – शाहरुख और सलमान के साथ सही स्क्रिप्ट का इंतजार

Battle of Galwan First Look: सलमान खान के इंटेंस पोस्टर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह, फैंस बोले 'भाई बॉक्स ऑफिस पर फिर कब्जा करने आ रहे हैं'

Sudden Death: सिद्धार्थ शुक्ला और पुनीत के बाद अब शेफाली जरीवाला की मौत, कम उम्र में धोखा क्यों दे रहा है दिल?

\