बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत के खौफनाक निधन के बाद उनके परिवार, करीबी दोस्त और चाहनेवालों पर मानों दुःख का पहाड़ ही गिर गया. इस सदमें से उनका परिवार और दोस्त अभी तक संभल नहीं पाए है. सुशांत की मौत का गहरा झटका उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को लगा हैं. प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Singh) ने सुशांत और अंकिता की रिलेशनशिप को लेकर कई अनसुनी बातों का खुलासा किया हैं.
संदीप सिंह अंकिता और सुशांत के करीबी दोस्त ही नहीं बल्कि फ्लैटमेट भी थे. संदीप ने स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया, "अंकिता सुशांत से बेशुमार मोहब्बत करती थी. अंकिता ने सुशांत के लिए अपने करियर को भी दावं पर लगाया था. वो हर चीज सुशांत की पसंद से ही करती थी. घर का इंटीरियर भी अंकिता ने सुशांत के तरीके से सजाया था. सुशांत की हर छोटीसी चीजों का वो ध्यान रखती थी. उसने सुशांत की जिंदगी में उसकी मां की जगह ले ली थी वो उसे मां की तरह ही खुश रखने की कोशिश करती थी." यह भी पढ़े: विकास गुप्ता ने अंकिता लोखंडे को बताया सुशांत सिंह राजपूत का ‘शॉक अब्जॉर्बर’
संदीप ने आगे कहा, "वो सुशांत की पसंद से ही तैयार होती थी. खाना भी जो सुशांत को पसंद था वही बनाती थी. सुशांत के अछे बुरे वक्त में उसकी ताकद बनकर उसके साथ खडी रहती थी. सुशांत को अंकिता ही बचा सकती थी. वह उसके लिए हमेशा सही फैसले लेती थी. इंडस्ट्री में मेरे 20 साल के करियर में अंकिता जैसी लडकी नहीं देखी." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्टर के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (See Pics)
संदीप ने आगे बातचीत के दौरान बताया," ब्रेकअप के बाद भी अंकिता सुशांत की फिल्म रिलीज होने के बाद उसकी सक्सेस के लिए प्रार्थना करती थी. वो चाहती थी वो हमेशा खुश रहे. जब सुशांत ने सुसाइड जैसा बडा कदम उठाया और मैंने उसे देखा सबसे पहले मेरे मन में अंकिता का ख्याल आया. मैं सुशांत के घर से लेकर अस्पताल जहां भी गया मैंने अंकिता को फोन किया पर उसने मेरा कॉल नहीं उठाया. उसे गहरा सदमा लगा था."
संदीप ने सुशांत के शादी को लेकर खुलासा किया कि, उन्हें रिया और सुशांत की शादी को लेकर कोई न्योता नहीं आया था. न ही उन्हें इस विषय में जानकारी थी.