कंगना रनौत के बचाव में उतरी अंकिता लोखंडे, कहा- मेरा कोई भी सीन डिलीट नहीं हुआ
कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Youtube)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'  (Manikarnika: The Queen Of Jhansi)  दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हुई है. इस फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmi Bai) का किरदार निभाया है. साथ ही फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. वैसे इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है. 'मणिकर्णिका' के को-डायरेक्टर क्रिश (Krish) ने कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. क्रिश का कहना है कि कंगना ने सभी एक्टर्स के रोल छोटे किए और उन्हें डायरेक्शन का क्रेडिट भी ठीक से नहीं दिया.

अब अंकिता लोखंडे ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, "मुझे इस विवाद के बारे में जानकारी नहीं है. मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकती. फिल्म से मेरा कोई भी सीन डिलीट नहीं किया गया हैं. मेरे दृश्यों को बिल्कुल सही तरह से शूट किया गया. मुझे किसी भी तरह की शिकायत नहीं है."

यह भी पढ़ें:-  कंगना रनौत की बहन और मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश सोशल मीडिया पर भिड़े, ट्वीट्स पढ़कर आप भी रह जाएंगे दंग

आपको बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका' में कंगना और अंकिता के अलावा मोहम्मद जीशान अयूब, अतुल कुलकर्णी और मिष्टी चक्रवर्ती जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में है. कमल जैन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. कंगना रानौत और क्रिश ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.