COVID-19 केस मिलने पर अनिता राज की बिल्डिंग हुई सील, लॉकडाउन नीयम तोड़ने के आरोप में एक्ट्रेस पर दर्ज है एफआईआर 
अनीता राज (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raaj) की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. हाल ही ही में उनपर आरोप लगा था कि लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद उन्होंने अपने घर पर दोस्तों को बुलाकार पार्टी की थी. अब खबर आ रही है कि मुंबई के पाली हिल (Pali Hill) स्थित उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. उनके करीब के रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाया गया है जिसके बाद उनकी बिल्डिंग को सील किया गया.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, अनीता के खिलाफ भी पुलिस में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. खार पुलिस स्टेशन (Khar Police Station) के पुलिस इंस्पेक्टर थास्कर ने इस बात की पुष्टि की है कि अनिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और साथ ही उनकी बिल्डिंग भी सील की गई है. इसी के साथ मामले की जांच कर रहे हैं आस्कर करसुरे ने भी इन बातों की पुष्टि की है.

 

View this post on Instagram

 

Beautiful Sunday, happy people, #beach #travel #roundtheworld

A post shared by Anita Raaj (@anitaraaj) on

एक तरफ जहां अनिता ने इन आरोपों को गलत बताया है कि उन्होंने अपने घर पर पार्टी की है वहीं प[पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि यहां मामला पार्टी करने का नहीं है बल्कि इस बात का है कि तीन लोग बाहर से आकर उनके घर पर गए. कुलमिलाकर 5 लोगों को उनके घर से नीचे आते देखा गया था कि जिसमें अनीता और उनके पति सुनील हिंगोरानी भी शामिल हैं. अब कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: COVID-19: विक्की कौशल-राजकुमार राव की सोसाइटी में मिला कोरोना वायरस का केस, BMC ने सील की बिल्डिंग

इंस्पेक्टर करसुरे ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तथा लॉकडाउन नियमों का पालन न करने के चलते इनपर मामला दर्ज किया गया है.