अनन्या पांडे ने फेक एडमिशन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये पोस्ट
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शानदार शुरुआत की है. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई पर अनन्या के अभिनय को खूब सराहा गया. हाल ही में अनन्या की पढ़ाई को लेकर एक विवाद भी हुआ था
-entered-the-river-and-pulled-out-giant-python-people-were-stunned-to-see-their-amazing-feat-2555438.html" title="Viral Video: नदी में घुसकर बच्चे बाहर खींच लाए विशालकाय अजगर, उनके हैरतअंगेज कारनामे को देख उड़े लोगों के होश">Viral Video: नदी में घुसकर बच्चे बाहर खींच लाए विशालकाय अजगर, उनके हैरतअंगेज कारनामे को देख उड़े लोगों के होश
अनन्या पांडे ने फेक एडमिशन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये पोस्ट
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शानदार शुरुआत की है. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई पर अनन्या के अभिनय को खूब सराहा गया. हाल ही में अनन्या की पढ़ाई को लेकर एक विवाद भी हुआ था
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शानदार शुरुआत की है. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई पर अनन्या के अभिनय को खूब सराहा गया. हाल ही में अनन्या की पढ़ाई को लेकर एक विवाद भी हुआ था. अनन्या पांडे के क्लासमेट्स का कहना था कि पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से उनका किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हुआ था. साथ ही एक्ट्रेस के बारे में ये भी कहा गया था कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न केलिफोर्निया में एडमिशन होने का झूठा दावा किया था. अब अनन्या ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिये इस पर प्रतिक्रिया दी है.
अनन्या ने लिखा कि, "मैं ये नहीं करना चाहती थी. मुझे ऐसा नहीं लगा कि मुझे किसी को समझाने की जरुरत है लेकिन काफी समय से यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न केलिफोर्निया में मेरे फेक एडमिशन की खबरें फैल रही हैं. और अब ये हद से ज्यादा हो रहा है. ये सहीं नहीं है कि मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को इस वजह से बहुत कुछ सहना पड़ रहा है. मैंने पहले भी बताया था कि यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न केलिफोर्निया के एक कम्युनिकेशन कोर्स में मेरा चयन हो गया था मगर उस समय मैं अपनी फिल्म के लिए शूट कर रही थी और रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई. इस वजह से दो बार मुझे एडमिशन पोस्टपोन करने की गुजारिश करनी पड़ी. उन्होंने इस बात के लिए हामी भरी थी. मैं अपना एडमिशन दो बार ही पोस्टपोन कर सकती थी. इसलिए अब मैं यूनिवर्सिटी नहीं जाऊंगी क्योंकि मैंने एक्टिंग को अपना करियर चुन लिया है. जिन लोगों ने मुझे पर ये आरोप लगाए हैं, मैं उन लोगों को प्यार,शांति और सकारात्मकता का संदेश भेजना चाहूंगी."
आपको बता दें कि अनन्या जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में है. मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ये फिल्म 6 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.