गुलाबी टी-शर्ट और ट्रैक पेंट्स पहनकर Ananya Panday ने अपने जिम लुक से मचाई सनसनी, देखें Hot Photos
अनन्या पांडे (Photo Credits: Yogen Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी हद तक कम करती हुई नजर आ रही हैं.अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर अनन्या अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम जिम में वर्कआउट करती दिखाई देती हैं. इसके अलावा वो योगा क्लास भी अटेंड करती हैं. यही वजह है कि अनन्या अपनी फिटनेस और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आती हैं. आज मीडिया में एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देखने को मिली हैं जिसमें वो जिम से बाहर निकलते समय स्पॉट की गई.

अनन्या आज मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित एक जिम के बाहर नजर आईं. गुलाबी रंग की टी-शर्ट और ट्रैक पेंट्स पहनी हुईं अनन्या का स्टाइलिश अवतार देखकर फैंस भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. अनन्या की कई सारी तस्वीरें देखने को मिली जिसमें का कूल स्टाइल फैंस के मन को भी भा गया है.

इन लेटेस्ट तस्वीरों पर डालें एक नजर:

अनन्या पांडे (Photo Credits: Yogen Shah)

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने वाली अनन्या अब बॉलीवुड में अपने पांव जमाती हुई नजर आ रही हैं. अपनी फिटनेस से लोगों को प्रेरित करने वाली अभिनेत्री ने हाल ही में बताया कि उन्हें उनके बॉडी के लिए कई बार ट्रोल भी किया गया है.

अनन्या पांडे (Photo Credits: Yogen Shah)

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके दुबले और पतले शरीर के चलते लोग उनपर अभद्र कमेंट्स भी करते हैं और उन्हें लड़का कहते हैं. अनन्या ने कहा, "जब मैं एक्ट्रेस नहीं थी तब मेरे माता-पिता के साथ मेरी तस्वीर्ण वायरल हुई थी और उसे देखने के बाद लोगों ने कहा था कि मैं लड़का दिखती हुईं एक दम फ्लैट स्क्रीन. लेकिन अब मैं जिंदगी के इस पड़ाव पर हूं जहां मैंने खुद को स्वीकार करना शुरू कर दिया है."

अनन्या पांडे (Photo Credits: Yogen Shah)

बता दें कि अनन्या जल्द ही फिल्म 'Liger' में तेलुगू सत्र विजय देवेरकोंडा के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा शकुन बत्रा की अगली फिल्म के लिए उन्हें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लीड रोल में कास्ट किया गया है.