बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन मंगल' की सफलता के बाद बटर ब्रैंड 'अमूल' ने किया ये खास ट्वीट
अमूल द्वारा किया गया ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. 1 हफ्ते में ही इस फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों के अलावा समीक्षकों ने भी इस फिल्म को खूब पसंद किया है. अब इंडिया के मशहूर बटर ब्रैंड अमूल (Amul) ने भी फिल्म 'मिशन मंगल' को लेकर एक खास ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

अमूल द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के किरदारों के एनिमेटेड वर्जन नजर आ रहे हैं. दोनों ब्रेड-बटर खाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर में मिशन माखन (Mission Makhan) भी लिखा हुआ है. तापसी ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "कितना कूल है. ये हमेशा बहुत खास होता है. शुक्रिया अमूल. अगली बार मैं अपने लुक को और अच्छा करना के लिए हेयरबैंड भी लगाऊंगी."

यह भी पढ़ें:- मिशन मंगल की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार को किया ये मैसेज, एक्टर का रिप्लाई जीत लेगा आपका दिल.

आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, निथ्या मेनन और शरमन जोशी जैसे स्टार्स भी अहम रोल में है. जगन शक्ति के निर्देशन में बनी ये फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' के साथ हुआ था.