Saina: श्रद्धा कपूर की बजाए परिणीति चोपड़ा को लिए जाने पर अमोल गुप्ते ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये बड़ी वजह

अमोल गुप्ते ने साफ किया कि साइना के लिए श्रद्धा कपूर ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी थी. इसलिए हमने भी शूटिंग शुरू कर दी थी. वो काफी अच्छा कर रही थी.

परिणीति चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म साइना (Saina) 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों में साइना को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रहा है. हालांकि इस फिल्म के लिए परिणीति पहली चॉइस नहीं थी बल्कि श्रद्धा कपूर को पहले चुना गया था. लेकिन फिर श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म को छोड़ दिया. ऐसे में अब जब फिल्म रिलीज होने जा रही है तो डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अमोल गुप्ते ने साफ किया कि साइना के लिए श्रद्धा कपूर ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी थी. इसलिए हमने भी शूटिंग शुरू कर दी थी. वो काफी अच्छा कर रही थी. लेकिन फिर उन्हें डेंगू हो गया. जिसके चलते श्रद्धा कपूर बेहद बीमार हो गई. वो लगभग एक महीने तक बेड पर थी. जिसके चलते वो काफी कमजोर हो गई थी. वो मुझसे बार बार इस बारे में पूछती थी कि क्या मैं दोबारा कोशिश कर आ सकती हैं. हम उसे हौसला दे रहे थे. लेकिन एक दिन उसने कहा कि वो काफी कमजोर हो गई है.

श्रद्धा एक दिन में 12 घंटे से अधिक की शूटिंग नहीं कर सकती थी, तो हमने उसे छिछोरे के लिए इजाजत दे दी. इस फिल्म के बाद भूषण कुमार ने अमोल गुप्ते से रिक्वेस्ट की वो श्रद्धा को स्ट्रीट डांसर के लिए इजाजत दे दे. जिसके बाद श्रद्धा ने साइना को छोड़ दिया.

Share Now

\