कोरोना से जूझ रहे अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स और नर्सेज को बताया भगवान दूत, सोशल मीडिया पर दिया ये संदेश
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 14 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के लिए नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या (Aaradhya Bachchan) को भी कोरोना के चलते इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था. इसी दौरान अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. अपने फैंस के साथ अपने मन का हाल बयान करते हैं. हाल ही में अमिताभ ने हॉस्पिटल से डॉक्टर्स और नर्सेज के लिए पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने हेल्थकेअर वर्कर्स की तारीफ की है और उन्हें भगवान का दूत बताया हैं.

अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल से ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "वे अत्याधिक परिस्थितियों में भी काम करते हैं, ताकि हम सुरक्षित रह सके. सफेद पीपीई किट पहने डॉक्टर, नर्स, सहायक कर्मचारी  सब भगवान के दूत हैं. फिर भी वह उनके लिए प्रार्थना करने का समय निकालते हैं, जिनके इलाज के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं.उनके मरीज. उनकी हाथ जोड़कर यही दुआ होती होगी."  अमिताभ ने साथ ही हेल्थकेअर वर्कर्स द्वारा की जानेवाली रोजाना प्रार्थना को भी पोस्ट के जरिए शेयर किया हैं. अमिताभ ने उन्हें हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए उनका शुक्रियादा किया हैं. यह भी पढ़े: अस्पताल से जाते समय दादा अमिताभ बच्चन से ये बात कह गईं पोती आराध्या बच्चन, ब्लॉग पोस्ट में छलका बिग बी का दर्द

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को कोरोना का रिझल्ट निगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया हैं. अमिताभ का इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा हैं. अमिताभ ट्वीटर  के माध्यम से अपनी सेहत के अपडेट फैंस के साथ ट्वीट कर शेयर करते हैं.