साल 2019 खत्म होने जा रहा है ऐसे में अब ट्विटर इंडिया (Twitter India) ने साल भर अपने प्लेटफॉर्म पर चर्चा में रहने वालों सितारों की लिस्ट सामने लाई है. ट्विटर इंडिया ने देश टॉप 10 हीरोज के ट्विटर हैंडल को सामने लाया है जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. जिनपर सबसे ज्यादा ट्वीट हुए. जिन्हें लेकर सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म का जमकर यूज हुआ. वो सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे. इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम है वो हैं अमिताभ बच्चन का. महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बखूबी एक्टिव रहते हैं. पूरे साल अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल चर्चा में बना रहा. फिर चाहे वजह कोई भी हो फिर चाहे उनका जन्मदिन हो या खराब तबीयत या फिर उनका शो केबीसी. बिग बी ट्रेंड होते रहे.
जबकि दूसरे नंबर रहे अक्षय कुमार. अक्षय कुमार भी अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मुद्दों लेकर काफी चर्चा में रहे. फिर चाहे प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरव्यू रहा हो या उनकी नागरिकता को लेकर विवाद हो या उनकी फिल्में. अक्षय ट्विटर पर काफी ट्रेंड करते रहे.
तीसरे नंबर रहे सलमान खान अपने केस, फिल्मों और बिग बॉस को होस्ट करने को लेकर सलमान भी ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे. चौथे नंबर पर जगह बनाई है शाहरुख खान ने. पिछले साल फ्लॉप हुई फिल्म के बाद से शाहरुख कोई फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई लेकिन शाहरुख ने अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए ट्विटर का पूरा इस्तेमाल किया.
And these men were the most Tweeted handles in entertainment #ThisHappened2019 pic.twitter.com/PFL92ThJg9
— Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019
पांचवे नंबर पर जगह बनाई है साउथ के मशहूर स्टार विजय ने. लोगों के बीच उनकी पॉपुलारिटी के चलते ही वो ट्विटर पर भी बेहद फेमस है. यही कारण ट्विटर पर उन्हें 5 स्थान मिला है. चलिए इसके बाद जानते हैं उन नामो के बारे में जो टॉप 10 में हैं.
6: ए आर रहमान
7: रणवीर सिंह
8: अजय देवगन
9: महेश बाबू
10: एटली कुमार