कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को बढाया हैं. जिस वजह से आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई अपने घर पर फैमिली के साथ वक्त बीता रहे है. इसी बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वह अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को फिल्म से जुड़े या फिर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से सुनाते रहते हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के शहंशाह को अब शब्दों की कमी हो गई है. यहां तक कि उन्होंने उसी के बारे में ट्वीट किया है, जिसमें उन्हें उनके फैंस ने ट्विटर पर ट्वीट कर त्वरित सुझाव दिए है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि, "आज कुछ नहीं है लिखने को ! तो सोचा यह लिख देना चाहिए, की कुछ नहीं है लिखने को."
T 3532 - आज कुछ नहीं है लिखने को ! तो सोचा ये लिख देना चाहिए , की कुछ नहीं है लिखने को 🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2020
अमिताभ की ट्वीट का हर किसी को इंतजार रहता है. ऐसे में एक्टर के इस ट्वीट के बाद उन्हें उनके फैंस ने टॉपिक के बारे में सुझाव देना शुरू किया कि, "वह बेहाल मजुदुरों की मदद के लिए ही शब्द लिखिए"
पढ़ें ये ट्वीट्स:
दो शब्द देश के मजदूरों के हालातों पर ही लिख दीजिए। शायद केंद्र में बैठी बेहरी सरकार को कुछ सुनाई दे जाए।
— Vijay Fulara (@imfulara) May 15, 2020
जो पीड़ित हैं उन पर...
सड़को पर भटक रहे भूखे प्यासे लोगो के बारे में भी कुछ बोल दिया करो साहब, कोई तो सुन लो उन गरीबो की
— रविश कुमार (Parody) (@Ravishk356) May 15, 2020
देश की मजूदरों के लिए...
मजदूरों के बारे में भी लिख सकते हो।
मगर आप नहीं लिख सकते हैं,वह बुरा मान जाएंगे। इसलिए कुछ नहीं लिखा!खाली फ़िल्मों में ही,हीरो थे! मगर आज मजदूरी की बात आई तो जीरो बन गए! 🤔🤔🤔
सारी दुनिया का बोझ उठाते हैं
वह गाना याद है ? या नहीं ?
आज उन मजदूरों का दर्द भूल गए !@SrBachchan
— 🇮🇳 S F 🇮🇳 INC (@SF96003847) May 15, 2020
गरीबों की व्यवस्था के लिए...
बहोत कुछ है लिखने को हिम्मत है तो मज़दूर के लिए लिखो और सरकार सवाल करो मज़दूर के दर्द को समझो
— Rabbani (@AndaazeBayan) May 15, 2020
अमिताभ बच्चन की इस ट्वीट पर उन्हें कई सारे सुझाव मिले है. अब देखना यह होगा कि बिग बी (big B) अब इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते है?