सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रविवार को बिग बी ने ट्विटर पर एक ऐसी फोटो शेयर की जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, जिस तस्वीर की हम बात कर रहे हैं वो 62 साल पुरानी है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. अमिताभ की एक फैन ने ये तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था कि, "गुड मॉर्निंग अमित जी... मुझे आपकी साल 1958 की ये फोटो मिली.अलीपुर, कोलकाता...इस फोटो के बारे में बताए प्लीज."
अमिताभ बच्चन ने अपनी फैन को जवाब देते हुए बताया कि, "नहीं..ये अलीपुर,कोलकाता नहीं है...ये सन 1957 की बात है. हम नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में थे. छुट्टियां चल रही थी. जब सीनियर स्कूल एक वैली ओपन ग्राउंड में रिलैक्स करने और खेलने गया था...हम सब तब फुटबॉल खेल रहे थे." इसके बाद बिग बी ने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "लोग कहने लगे, पिक्चर छाप दी, बोलो कौन है कौन?, नाड़ा जिसका दिखे, वही है छोटा पतला 'डॉन'."
no ... this is not Alipur Calcutta .. its 1957, Sherwood College , Nainital .. an off week end when the senior school went down to a valley open ground to relax and play .. we were all playing football .. https://t.co/UXhxkCqQDK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 19, 2019
यह भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन-शाहरुख खान खोज रहे हैं नया काम, ट्विटर पर कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही इमरान हाश्मी के साथ फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे. इन दिनों वह इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. इसके अलावा उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी देखा जाएगा. अयान मुखर्जी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.