आज के दौर में जब मोबाइल (Mobile) का चलन हर चीज पर भारी पड़ता जा रहा है और देश का युवा अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उसपर बिताता है. जिसके चलते मोबाइल आज काम से ज्यादा टाइमपास की चीज बन चुकी हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लगता है इस मोबाइल नाम की बीमारी को देख हैरान हैं. क्योंकि ये मोबाइल अब इंसानी रिश्तों पर भी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. ऐसे में बिग बी ने अब अपने ही अंदाज में युवाओं की इस लत पर तंज कसा है.
दरअसल अमिताभ बच्चन ऐसे सेलेब्स है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुलकर अपने भाव प्रगट करते हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने आज की युवा पीढ़ी पर निशाना साधते हुए लिखा "आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए. उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.."
T 3437 -
"आजकल जरुरी नहीं कि किसी की इज्जत पांव छूने से ही की जाए ...
उन्हें देखकर अपना मोबाइल एक तरफ रख देना भी बहुत बड़ी इज्जत है.." ~ Ef vB ..
today it is not essential to touch a persons feet to give respect ; putting your mobile away on seeing them is great respect also
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 10, 2020
बिग बी के इस ट्वीट को पढ़कर कोई भी इंसान ये बात समझ आसानी से समझ सकता है कि वो क्या कहना चाहते हैं. खैर फिल्मों की बात करे तो अमिताभ बच्चन का जलवा इस पूरे साल दिखाई देगा. क्योंकि उनकी तीन फिल्में इस साल रिलीज होने जा रही हैं. इमरान हाशमी संग चेहरे तो आयुष्मान खुराना के साथ बिग बी गुलाबो सिताबो में नजर आने जा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा हल्ला उनकी फिल्म ब्रम्हास्त्र को लेकर. जिसमें बिग बी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म साल के अंत में रिलीज होगी.