Mumbai Electric Supply Failure: TATA की इन्कमिंग बिजली सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई के इलाकों में में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित हो गई है. साउथ मुंबई सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो जाने के चलते सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्वीट कर रहें हैं. ट्विटर अचानक से लोगों के सवालों की बाढ़ से आ गई हैं. बिजली चले जाने के कारण अभी तक पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाया है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके से सभी से संयम बनाए रखने की मांग की है.
अमिताभ बच्चान ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे शहर की बिजली चली गई है. किसी तरह इस बात संभालिए. शांत रहिए सब कुछ ठीक हो जाएगा. यह भी पढ़े: Mumbai Electric Supply Failure: TATA की इन्कमिंग बिजली सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित- बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट
T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
महानायक के इस ट्वीट के बाद तमाम यूजर्स उनकी बात से सहमत नजर आए और संयम बनाए रखने की बात कहते दिखाई दिए.
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में TATA की इन्कमिंग इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित हो गई है, फिलहाल बिजली कब तक आएगी इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है. बिजली जाने की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेनें भी बंद हो चुकी हैं. जिसकी वजह से लोगों को ऑफिस आवाजाही में परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.