Mumbai Electric Supply Failure: TATA की इन्कमिंग बिजली सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित- बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

मुंबई के कई इलाकों में बिजली चली जाने की खबरें आ रही हैं. साउथ मुंबई सहित कई इलाकों में बिजली जाने के बाद लोग ट्विटर पर लगातार सवाल कर रहे हैं. ट्विटर पर लोगों के सवालों की बाढ़ आ गई है. ट्विटर पर कुछ लोगों का कहना है कि पूरी मुंबई में पावर फेलियर हुआ है. लेकिन किसी को भी नहीं पता है कि ऐसा क्यों हुआ है. लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि बिजली जल्द ही आ जाए और कोई बड़ी घटना न घटी हो. यह भी पढ़ें: Power Supply Crisis in Uttar Pradesh: यूपी की योगी सरकार ने 15 जनवरी तक टाला बिजली के निजीकरण का फैसला

मुंबई में TATA की इन्कमिंग इलेक्ट्रिक सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित हो गई है, ये जानकारी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट द्वारा एक ट्वीट के जरिए दी गई है. फिलहाल बिजली कब तक आएगी इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है.

देखें ट्वीट:

सोमवार की सुबह-सुबह ऑफिस आर्स में बिजली जाने से लोगों को कई परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. जो लोग ऊँची इमारतों में रहते हैं लिफ्ट बंद होने के कारण उन्हें 25-30 फ्लोर नीचे सीढ़ियों से उतरना पड़ रहा है. बिजली जाने की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेनें भी बंद हो चुकी हैं. जिसकी वजह से लोगों को ऑफिस आवाजाही में परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है.