अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल से लौटकर घटाया 5 किलो वजन, रूटीन चेक-अप के लिए हुए थे भर्ती
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपना 5 किलो वजन कम कर लिया है. उन्होंने इसे अपने लिए शानदार बताया. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "उन्होंने मुझे बताया कि पिछले कुछ दिनों में मेरा वजन कम हुआ है. यह सही बात है, यह लगभग 5 किलो है और मेरे लिए शानदार है." 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के लिए बिग बी ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) से बिग बी को 18 अक्टूबर को छुट्टी मिली थी. सूत्रों ने बताया कि दिग्गज अभिनेता को स्वास्थ्य जांच के लिए 15 अक्टूबर (मंगलवार) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन हुए अस्पताल में भर्ती, मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

अमिताभ अब फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra), 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) और 'झुंड' (Jhund) में नजर आएंगे. बता दें कि अमिताभ बच्चन को लीवर (Liver) संबंधित तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते काफी दिनों से वो इस चीज के चलते परेशान थे.