78 साल की उम्र में भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिस शिद्दत के साथ काम करते हैं उसे देखकर अच्छे अच्छे शरमा जाए. यही वजह है कि कुछ दिन पहले जब बिग बी ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और सर्जरी होने जा रही है. हालांकि ये सर्जरी किस चीज की थी इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था. लेकिन फिर उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने आंखों की सर्जरी करवाई है. उन्होंने बताया कि इस उम्र में आंखों की सर्जरी करवाना काफी खतरनाक होता है और काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. सर्जरी अच्छे तरीके से हो चुकी है लेकिन रिकवरी जरा धीमी है.
जिसके बाद अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. जिसमें वो अपनी आंखों पर चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ बिग बी ने लिखा कि हूं दृष्टि हीन, पर दिशा हीन नहीं मैं, हूं सुविधा हीन, असुविधा हीन नहीं मैं. सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित. स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समय बद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध. हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल बिग बी की 2 फिल्में झुंड और चेहरे सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.