COVID-19: अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस के चलते हैं आइसोलेशन में? ये है Viral Photo की सच्चाई 
अमिताभ बच्चन और वायरल फोटो (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus in India: कोरोना वायरस से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Mahanagar Palika) ने भी चुनाव वाली स्याही से संदिग्ध लोगों को 'होम क्वारंटाइन' (Home Quarantine) स्टेम्प जारी करना शुरू कर दिया है. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए इस बता की जानकारी दी थी. इसके बाद से ही मीडिया और सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि बिग बी के हाथों पर भी 'होम क्वारंटाइन' स्टेम्प लगाया गया है और वो आइसोलेशन (Isolation) में हैं.

बिग बी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करके लिखा था, "वोटर इंक के साथ स्टेम्पिंग मुंबई में, सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, अगर डिटेक्ट हुए तो आइसोलेटेड रहें."

आपको बता दें कि इस ट्वीट में बिग बी (Big B) द्वारा शेयर की गई फोटो असल में वायरल फोटो (Viral Photo) जिसे लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर शेयर किया जा रहा है और ना की ये बिग बी का हाथ है.

गौरतलब है कि बीते दिनों बॉलीवुड गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी इसी फोटो को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए लोगों को जानकारी दी थी और बताया था कि 'होम क्वारंटाइन' स्टेम्प मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू हो गई है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में 7, 500 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं.