Amitabh Bachchan Jokes on Amazon: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट्स शेयर करके अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल से भी बिग बी (Big B) लगातार सोशल मीडिया पर सक्रीय नजर आए और एक पल भी अपने फैंस से जुदा नहीं हुए. आज उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर एक मजेदार चुटकुला शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद अब लोग उनकी खिल्ली उड़ाने लगे.
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, "T 3639 - A : भैया सुनो , आजकल Corona की वजह से , अम्माजान की दुकान खूब चल रही है ! B : 'अम्माजान ' ? कौन अम्माजान ? A : अरे भैया 'AMA ZON' .. अम्मा जान !!"
T 3639 -
A : भैया सुनो , आजकल Corona की वजह से , अम्माजान की दुकान खूब चल रही है !
B : 'अम्माजान ' ? कौन अम्माजान ?
A : अरे भैया 'AMA ZON' .. अम्मा जान !! 🤣🤣🤣
( kind courtesy Ashok Chakradhar )
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 26, 2020
इस जोक को पढ़ने के बाद अब लोग बिग बी को ही ट्रोल (Troll) करने लगे और ट्वीट करके उनकी खिल्ली उड़ाने लगे. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
— प्रोफेसर Raja babu 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) August 26, 2020
लेकिन देश के गरीब बेहाल है जो तुम्हे कभी नही दिखेंगे डरपोको के महानायक।
— शिल्पा राजपूत~भारतीय 🇮🇳 (@Shilpa_Bhartiy) August 26, 2020
Aaj ke baad aisi komedy mat kariyega sir pic.twitter.com/5Ocp42TbKb
— Sanghi Ninja⚔️ (@kalyugwale) August 26, 2020
अशोक चक्रधर ने लिखा है तो ये ही लेवल होगा🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— kanchan bhupal (@kanchan_bhupal) August 26, 2020
आप भी बच चपन जी 🙏🏻🙏🏻🤣🤣🤣♥️♥️
— gajendra_pal_official (@GajendraPal07) August 26, 2020
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले बिग बी कोरोना को मात देकर अपना घर वापस लौटे हैं. इन दिनों वो अपने मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन के लिए काम में जुट गए हैं.