Amitabh Bachchan Jokes on Amazon: अमिताभ बच्चन ने अमेजन को लेकर सुनाया ऐसा जोक, लोगों ने ट्विटर पर जमकर उड़ाई खिल्ली
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan Jokes on Amazon: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट्स शेयर करके अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल से भी बिग बी (Big B) लगातार सोशल मीडिया पर सक्रीय नजर आए और एक पल भी अपने फैंस से जुदा नहीं हुए. आज उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर एक मजेदार चुटकुला शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद अब लोग उनकी खिल्ली उड़ाने लगे.

बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, "T 3639 - A : भैया सुनो , आजकल Corona की वजह से , अम्माजान की दुकान खूब चल रही है ! B : 'अम्माजान ' ? कौन अम्माजान ? A : अरे भैया 'AMA ZON' .. अम्मा जान !!"

इस जोक को पढ़ने के बाद अब लोग बिग बी को ही ट्रोल (Troll) करने लगे और ट्वीट करके उनकी खिल्ली उड़ाने लगे. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 12: तमाम एहतियातों के साथ अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग

आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले बिग बी कोरोना को मात देकर अपना घर वापस लौटे हैं. इन दिनों वो अपने मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन के लिए काम में जुट गए हैं.