मुंबई: सोशल मीडिया पर आजकल बॉलीवुड के सभी सितारें काफी एक्टिव रहते हैं. वे खुलकर अपने विचारों को सोशल मीडिया पर प्रकट करते हैं पर कभी कभी इन स्टार्स को अपने कुछ पोस्ट्स की वजह से ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. इस सूची में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम शुमार है. हाल ही में जब अमिताभ ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स के न बढ़ने के सिलसिले में एक पोस्ट किया था तब उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. अब उन्होंने फिर से एक ऐसा ट्वीट किया जो उनके फैन्स को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया.
अपने ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ ने लिखा ,"अच्छा भाई साहेब ,बुरा ना मानना , एक पिक्चर देखने गाए , 'AVENGERS'... कुछ समझ में नहीं आया की picture में हो क्या रहा है." लोगों को यह बात कुछ हजम नहीं हुई कि जो फिल्म दुनियाभर में रिकॉर्ड-तोड़ कमाई कर रही हैं, उसके संबंध में बिग बी ऐसा ट्वीट कैसे कर सकते है. जैसे ही बिग बी ने यह ट्वीट किया वैसे ही ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा ," हमें भी अभिषेक बच्चन की फिल्में देखते हुए कुछ ऐसा ही फील होता है."
That's exactly what we feel when we watch Abhishek's movies
— Rachit Mathur (@rachitmathur5) May 13, 2018
एक और व्यक्ति ने उन्हें उनके बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द्रोणा' देखने की सलाह देते हए लिखा कि ,"सर ये देख लो, ये जबर्दस्त मूवी थी."
सर ये देख लो, ये जबर्दस्त मूवी थी. pic.twitter.com/BGTuCzuX6j
— LolmLol (@LOLiyapa) May 13, 2018
किसी ने उनकी हिंदी का भी मजाक उड़ाया और लिखा,"गए और गाए का फर्क समझिए बच्चन साहब"
गए और गाए का फर्क समझिए बच्चन साहब😃😃
— Lofing buddha😃 (@Shankardev12) May 13, 2018
एक व्यक्ति ने बिग बी की फिल्म '102- नॉट आउट' की भी आलोचना की.
apki bhi to Not out 102 bekar movie q ap log ab movie banate ho chalti to hai nahi apki movie ab mujhe paas bhi mile they to bhi nahi gaya me
— Dhirendra singh (@dhirendra3146) May 13, 2018
लगता है अब अमिताभ बच्चन को भी कुछ पोस्ट करने से पहले कई दफा सोचना होगा.