अमिताभ बच्चन ने  वर्ष 2018-19 में जमा किया इतने करोड़ का टैक्स!
अमिताभ बच्चन (Photo Credits : Instagram)

मुंबई:  मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में जमा किए. उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "मिस्टर बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये कर के रूप में अदा किए."

हाल के समय में, बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के 2,084 किसानों का ऋण भी अदा किया है. उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी.

यह भी पढ़ें: ब्लैक होल की पहली तस्वीर पर अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा ट्वीट, हंसने पर मजबूर हो गए फैन्स

इस वर्ष वह 'बदला' फिल्म में दिखे थे और जल्द ही वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.