लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग, तथा सिनेमाघर भी बंद है. ऐसे में फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही हैं. साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की वजह से भी सिनेमाघरों में फैंस नहीं जा सकते. ऐसे में बॉलीवुड की फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट को आगे कर दिया है. इसी बीच खबर आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) को मेकर्स ने अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला किया हैं. शूजित सरकार (Shoojit Sircar) द्वारा निर्देशित 'गुलाबो सिताबो' लॉकडाउन के कारण ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज करेंगे. इस फिल्म का प्रीमियर 12 जून, 2020 को होनेवाला है.
'गुलाबो सिताबो' फिल्म बड़े स्क्रीन पर झलकनेवाली थी लेकिन अब यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज होनेवाली है. अपने इस फैसले पर अमेजन प्राइम वीडियो के डायरेक्टर और हेड कंटेंट, इंडिया ने डेडलाइन के साथ बातचीत में कहा," हम हमारे ग्राहकों की बातों को सुनते है और समझते है फिर उनके लिए हम काम करते है." गुलाबो सिताबो यह फिल्म प्रतिभाशाली फिल्म है. हम प्राइम वीडियो पर 'गुलाबो सिताबो' का प्रीमियर करने से बेहद खुश है. बेहतर सिनेमा दर्शकों के लिए लाने के लिए हमारा पहला कदम हैं. इस बेहतरीन फिल्म का अनुभव हम हमारे ग्राहकों को घर बैठे दे रहे है. यह भी पढ़े: गुलाबो सिताबो के बाद अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की चर्चा हुई तेज
निर्देशक शूजित सिरकार ने अपने फिल्म की ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलिज की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है. लेकिन अब यह फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म बनी है जो दुनियाभर के 200 देशों में रिलीज होगी.