बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बताया कि राजकुमार हिरानी की 'संजू' में उन्हें दिवंगत अभिनेता और राजनीतिज्ञ सुनील दत्त की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया क्योंकि वह शीर्षक किरदार निभाना चाहते थे.
आमिर ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से यह बात कही.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सुनील दत्त की भूमिका निभाने की पेशकश की गई थी, इस पर उन्होंने कहा, "वह मेरे पास पटकथा लेकर आए थे और मुझे वह पसंद आई थी. वह (राजकुमार हिरानी) चाहते थे कि मैं सुनील दत्त साहब की भूमिका निभाऊं और यह एक शानदार भूमिका थी. यह बाप-बेटे की कहानी है, लेकिन संजू की भूमिका जबर्दस्त है."
उन्होंने कहा, "इसलिए एक कलाकार के रूप में, मैंने राजू से कहा कि संजय दत्त की भूमिका बहुत शानदार है और इसने मेरा दिल जीत लिया है इसलिए इस फिल्म में मैं संजय दत्त के अलावा कोई और भूमिका नहीं निभा सकता, जो मैं कर नहीं सकता क्योंकि रणबीर कपूर उसे कर रहे हैं."
सिने जगत में 30 वर्ष पूरे कर चुके आमिर रणबीर को बेहतरीन कलाकार मानते हैं और उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया होगा.
आमिर ने कहा, "मैं फिल्म देखने के लिए बेसब्र हूं."