अरिजीत सिंह की आवाज और गुलजार के बोल में 'राजी' का टाइटल ट्रैक सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा
फिल्म 'राजी' में सहमत का किरदार निभाती हुई आलिया भट्ट (Photo Credits : Youtube)

आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' के दो गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए थे. वैसे तो दोनों ही गाने लोगों को काफी पसंद आए पर 'दिलबरो' को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिला. आज फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया. इस गाने में यह दिखाया गया है कि किस तरह कश्मीर में रहने वाली सहमत एक पाकिस्तानी ऑफिसर से शादी कर अपने देश के लिए एक जासूस बन जाती है. पाकिस्तान में सहमत अपने पति (विक्की कौशल) और उनकी टीम पर पूरी तरह निगरानी रखती हैं.

इस गाने को अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है और शंकर-एहसान-लॉय ने इसका म्यूजिक दिया है. गुलजार ने इस गाने के बोल लिखे हैं.

फिल्म 'राजी' का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. विनीत जैन, करण जोहर, हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता इस फिल्म के निर्माता है. आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में विक्की कौशल, अमृता खानविलकर, रजत कपूर, शिशिर शर्मा, जयदीप अहलावत और अश्वथ भट्ट और सोनी राजदान भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म 11 मई को रिलीज होगी.

सहमत के इस किरदार के लिए आलिया ने किस तरह खुद को तैयार किया था, इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि ," मुझे कोड्स याद करने पड़ते थे पर मुझे नहीं पता कि फिल्म में उसे कितना दिखाया गया है. अंत में मुझे इस बात की खुशी थी कि मैं उन्हें याद करने में सफल हुई क्योंकि उस दौरान मैं हमेशा अपने किरदार में थी. मैंने इस किरदार को निभाने के लिए जीप चलाना और उर्दू बोलना भी सीखा था. मैंने कभी कभी और सिलसिला जैसी फिल्में भी देखी."