बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की मां का आज लखनऊ (Lucknow ) में इंतकाल हो गया. जानकारी के मुताबिक अली फजल की मां स्वास्थ संबंधी समस्या से परेशान थी. जिसके चलते 17 जून को वो इस दुनिया अलविदा कह गई. अली फजल ने मां के निधन के बाद लोगों से उनके इस मुश्किल समय में प्रायवेसी का सम्मान करने की बात कही है. हालांकि अली फजल ने अपने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी देते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा और उन्हें मिस करने की बात कही.
अली फजल ने लिखा कि मैं तुम्हारे लिया अपना बाकी जीवन जिऊंगा. मिस यू अम्मा. यहीं तक था हमारा, पता नहीं क्यों. आप मेरी क्रिएटिविटी की सोर्स थी. मेरी सब कुछ थी. आगे अल्फाज नहीं रहें. प्यार. अली. यह भी पढ़े: फिल्म '3 इडियट्स' में जॉय लोबो का रोल निभाने वाले अली फजल अपने इस किरदार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं
I’ll live the rest of yours for you. Miss you Amma. Yahi tak thhaa humaara, pata nahi kyun. You were the source of my creativity. My everything. Aagey alfaaz nahi rahe. Love, Ali. pic.twitter.com/hKyFMp6U1G
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) June 17, 2020
अली फजल ने इस ट्वीट के साथ अपनी मां की एक फोटो भी शेयर की हैं. अली के इस ट्वीट के बाद तमाम फैंस उन्हें हिम्मत देते दिखाई दे रहे हैं. अली फजल कई बार सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते रहते थे. लेकिन अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं.













QuickLY

