Mission Raniganj: Akshay Kumar स्टारर 'मिशन रानीगंज' के लिए पूजा एंटरटेनमेंट ने असली कोयला खदान का रेप्लिका किया तैयार, फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक!
Mission Raniganj (Photo Credits: Youtube)

Mission Raniganj: अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज' के ट्रेलर ने दर्शकों को दीवाना कर दिया है, जो उन्हें ग्रैंड विजुअल्स और रियल कोल माइन सेटिंग्स से भरा एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है. दर्शक फिल्म के साथ असल कोयला खदान का माहौल देने और प्रामाणिकता जोड़ने के लिए निर्माताओं की प्रशंसा कर रहे हैं और अब खबर है कि कई प्रोडक्शन टीम्स ने कोयला खदानों की हर जानकारी का सटीक स्टडी करने और उसे रिक्रिएट के लिए एक मिशन शुरू किया.  Not Guilty Poster: हितेन तेजवानी और ब्रिजेंद्र काला स्टारर फिल्म 'नॉट गिल्टी' की पोस्टर के साथ हुई घोषणा, सस्पेंस से भरा है फर्स्ट लुक (View Pics)

कई हफ्तों के दौरान, प्रोडक्शन टीम से लगभग कई लोगों को रियल माइनिंग लोकेशन्स पर भेजा गया ताकि सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करते हुए कहनी में सहजता से मैच होने वाले सेट तैयार किए जा सके. यह पता चला है कि एक सुरंग बनाने के लिए 40 फुट गहरा एक विशाल खड्डा खोदा गया था जो कोयले की खदान जैसा हो. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता टीम के निर्देशक टीनू देसाई और अक्षय कुमार की जोड़ी को उनकी आखिरी पेशकश रुस्तम के बाद वापस लाती है.

जसवन्त सिंह गिल द्वारा की गई उपलब्धि उतनी ही अविश्वसनीय है, और उन्हें 48 घंटों में सबसे बड़े कोयला खदान मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" और "लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" के दो प्रतिष्ठित सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. देश के गुमनाम हीरो की कहानी बताने वाली यह फिल्म आज के भारत के युवाओं के लिए कही जानी चाहिए क्योंकि यह उन्हें प्रेरित करेगी और समाज को आईना दिखाएगी.

वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित है. फिल्म का म्यूजिक जेजस्ट का है. एक ऐसा कोल माइन एक्सीडेंट जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों को दर्शाती यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.