अक्षय कुमार की 'केसरी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड में कमाए इतने करोड़
फिल्म 'केसरी' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  अभिनीत फिल्म 'केसरी' (Kesari) भारत में वर्ष 2019 के अपने पहले सप्ताहांत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 21 मार्च को अपनी रिलीज के बाद से चार दिनों के भीतर 78.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी. फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 16.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की. 'केसरी' ने चार दिनों में कुल 78.07 करोड़ रुपये कमाए हैं.

फिल्म के पहले सप्ताहांत की कमाई ने रणवीर सिंह की 'गली बॉय' के पहले सप्ताहांत के कलेक्शन के रिकॉर्ड को पार कर लिया है. 'गली बॉय' ने अपने पहले सप्ताहांत 72.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें:-   Kesari Box Office Collection: अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, पहले दिन की बंपर कमाई

फिल्म ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि 'केसरी' ने अपनी कमाई से कई मुकाम हासिल किए हैं. आदर्श ने ट्वीट कर कहा, "2019 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई (21.06 करोड़ रुपये) करने वाली फिल्म. तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये के पार, चौथे दिन 75 करोड़ रुपये के पार. 2019 में पहले सप्ताहांत में सबसे ज्यादा कमाई (78.07 करोड़ रुपये) करने वाली फिल्म." उन्होंने कहा, "यह एक प्रभावशाली आंकड़ा है." अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'केसरी' 1897 में सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है.