अक्षय कुमार ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे थिएटर को पहुंचाई बड़ी मदद, पढ़ें पूरी जानकारी 
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

Lockdown: देशभर में लॉकडाउन के चलते जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) को तेजी से फैलने से काफी हद तक रोका जा सका है वहीं इसके चलते कई सारे व्यापारों को नुकसान भी सहना पड़ रहा है. लॉकडाउन के कारण लगाई गई बंदी के चलते व्यापार ठप पड़ा है और ऐसे में लोगों को आर्थिकरूप से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. खबर आई कि मुंबई के मशहूर गेटी गैलेक्सी (Gaitey Galaxy) थिएटर को भी सिनेमा हॉल बंद होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस घड़ी में सिनेमाघर के मैनेजमेंट की मदद करने के खुद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आगे आए हैं.

कोरोना वायरस से इस जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रूपए देने के बाद अक्षय ने गैटी गैलेक्सी के कर्मचारियों की तनख्वाह अदा करने के लिए इसके मालिक को आर्थिक मदद पहुंचाई है. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमा हॉल के मालिक मनोज देसाई (Manoj Desai) को अपने कर्मचारियों का वेतन चुकाने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ा था. ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपए दान को लेकर तंज कसने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पेश की ये सफाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

समाचार पत्र में इस खबर को पढ़ने के बाद अक्षय ने मनोज देसाई को फोन करके कहा कि वो उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाना चाहेंगे. एक तरफ जहां इस बात को लेकर मनोज ने अपनी खुशी जाहिर की वहीं उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से थिएटर बंद रहा तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. मनोज देसाई ने कहा कि वो कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें स्टाफ कम न करना पड़े और ना ही पगार काटनी पड़े.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लगे गए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को मदद को न सिर्फ अक्षय बल्कि शाहरुख खान, सलमान खान, वरुण धवन समेत कई बड़े सितारे आगे आकर अपना योगदान दे चुके हैं.