करियर स्ट्रगल को याद करके भावुक हुए अक्षय कुमार, कहा- निर्माता को मेरी एक्टिंग पर नहीं था भरोसा
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने करियर के प्रारंभिक दौर में कई एक्शन फिल्मों में ही काम किया क्योंकि उनकी फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों को लगता था कि वह फिल्मों में अभिनय नहीं कर सकते. अक्षय ने कहा, "अब तकमैंने लगभग 135-140 फिल्मों में काम किया है और अपने करियर की शुरुआत में मैंने केवल एक्शन फिल्में ही कीं क्योंकि मेरे निर्माताओं और निर्देशकों को लगता था कि मैं अभिनय नहीं कर सकूंगा, इसलिए उन्होंने फिल्मों में मुझसे एक्शन ही कराया."

उन्होंने कहा, "धीरे-धीरे, मैंने कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों को शुरू करना शुरू किया, फिर मैंने सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्मों को करनी शुरू की. उन्होंने सोमवार को यहां वर्ल्ड टॉयलेट डे की शाम हर्पिक के ब्रांड एंबेसडर 'यूनिवर्सल एक्सेस टू सेनीटेशन' नामक पैनल चर्चा में यह बात कही.

यह भी पढ़ें:  2.0 TRAILER : शानदार है रजनीकांत का अंदाज, अक्षय कुमार ने नेगेटिव रोल में मचाया तहलका

अक्षय कुमार की आनेवाली नई फिल्म का नाम ‘2.0’ हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अहम किरदार में होंगे. फिल्म में अक्षय विलेन का किरदार निभा रहे. यह फिल्म साल 2010 में आई फिल्म‘रोबोट’ की सीक्वल है.