Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

Akshay Kumar Buys New Flat in Mumbai: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीदा. अक्षय अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ मुंबई के जुहू इलाके स्थित एक सी फेसिंग डुप्लेक्स फ्लैट में रहते हैं. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने इस लक्जरी फ्लैट को 7.84 करोड़ रूपए में खरीदा है.

मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय के इस नए अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग स्पेस भी उपलब्ध है और ये मुंबई के खार पश्चिम इलाके स्थित जॉय लीजेंड बिल्डिंग में स्थित है. मनी कंट्रोल के एक रिपोर्ट की मानें तो इस प्रॉपर्टी को 7 जनवरी को रजिस्टर कराया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय हाल ही में सारा अली खान और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आई थी. वो जल्द ही फिल्म 'रामसेतु' में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वो फिल्म'पृथ्वीराज' में मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई देंगे.  अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' भी 18 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है जिसमें उन्होंने जैकलीन और कृति सैनन के साथ काम किया है. इन फिल्मों के अलावा वो 'सेल्फी','ओह माय गॉड 2', 'गोरखा' और 'सिंड्रेला' में भी दिखाई देंगे.