फिल्म तानाजी से अजय देवगन (Ajay Devgn) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एक लम्बे समय के बाद दोबारा बॉन्डिंग देखने को मिली. फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त हिट साबित हुई. जिसके चलते इसने खूब कमाई की. हालांकि एक तरफ फिल्म ने जहां शानदार बिजनेस कर रही थी वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन और सैफ अली खान के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान फिल्म में सही इतिहास ना दिखाए जाने को लेकर अपसेट थे. जिसके बाद से अजय देवगन और और सैफ के बीच नाराजगी की बातें की जाने लगी. ऐसे में जब अजय देवगन फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर लांच पर पहुंचे तो उनसे सैफ अली खान के साथ नाराजगी पर सवाल किया गया.
अजय देवगन से जब सैफ पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पूरे तानाजी के अंदाज में जवाब दिया. एक्टर ने कहा कि ‘मैंने बहुत मारा टांगे तोड़ उसकी अभी चल भी नहीं पता.’ इसके साथ ही अजय ने कहा कि मुझे नहीं पता आप सबको कहा से ऐसी खबरें मिलती है? मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए, लेकिन इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि अजय देवगन आज अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे. इस इवेंट पर अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह जैसे कई सेलेब्स शिरकत करते दिखाई दिए. फिल्म के ट्रेलर को सभी से काफी प्यार मिल रहा है.