अजय देवगन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- काजोल और मुझे जज करें, बच्चों को नहीं

अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. प्रमोशन्स के दौरान अजय ने ट्रोलर्स (Trollers) को मुंहतोड़ जवाब दिया है

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
अजय देवगन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- काजोल और मुझे जज करें, बच्चों को नहीं
अजय देवगन (Photo Credits : Instagram )

अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. प्रमोशन्स के दौरान अजय ने ट्रोलर्स (Trollers) को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्सर अजय और उनके बच्चों को काफी ट्रोल किया जाता है. जब भी वह अपने बेटे युग या बेटी न्यासा के साथ कोई तस्वीर शेयर करते हैं, तब उनके पोस्ट पर कई नेगेटिव कमेंट्स आते हैं. अब अजय देवगन ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, "ट्रोलर्स काजोल (Kajol) और मुझे ट्रोल कर सकते हैं लेकिन बच्चों को नहीं."

अजय ने आगे कहा कि, "हमारे बच्चों को जज न करें. काजोल और मैं कलाकार है. हमारे बच्चें इस बिजनेस से दूर रहते हैं. किसी को जज करना गलत है. अगर मैं किसी को जज करके उसके लिए कमेंट पास करता हूं तो जाहिर सी बात है कि उसे अच्छा नहीं लगेगा. जब ट्रोलर्स हमारे बच्चों को निशाना बनाते हैं, तो मुझे सच में बुरा लगता है."

यह भी पढ़ें:-  अजय देवगन ने इस एक्टर को फिल्म 'टोटल धमाल' में स्टंट करने क�header">

अजय देवगन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- काजोल और मुझे जज करें, बच्चों को नहीं

अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. प्रमोशन्स के दौरान अजय ने ट्रोलर्स (Trollers) को मुंहतोड़ जवाब दिया है

बॉलीवुड Priyanshu Idnani|
अजय देवगन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- काजोल और मुझे जज करें, बच्चों को नहीं
अजय देवगन (Photo Credits : Instagram )

अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. प्रमोशन्स के दौरान अजय ने ट्रोलर्स (Trollers) को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्सर अजय और उनके बच्चों को काफी ट्रोल किया जाता है. जब भी वह अपने बेटे युग या बेटी न्यासा के साथ कोई तस्वीर शेयर करते हैं, तब उनके पोस्ट पर कई नेगेटिव कमेंट्स आते हैं. अब अजय देवगन ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि, "ट्रोलर्स काजोल (Kajol) और मुझे ट्रोल कर सकते हैं लेकिन बच्चों को नहीं."

अजय ने आगे कहा कि, "हमारे बच्चों को जज न करें. काजोल और मैं कलाकार है. हमारे बच्चें इस बिजनेस से दूर रहते हैं. किसी को जज करना गलत है. अगर मैं किसी को जज करके उसके लिए कमेंट पास करता हूं तो जाहिर सी बात है कि उसे अच्छा नहीं लगेगा. जब ट्रोलर्स हमारे बच्चों को निशाना बनाते हैं, तो मुझे सच में बुरा लगता है."

यह भी पढ़ें:-  अजय देवगन ने इस एक्टर को फिल्म 'टोटल धमाल' में स्टंट करने के लिए मनाया

अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' की बात करें तो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अनिल कपूर (Anil Kapoor), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अरशद वारसी(Arshad Warsi), जावेद जाफरी (Javed Jaffrey), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और पितोबाश त्रिपाठी (Pitobash Tripathy) जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. इंद्र कुमार (Indra Kumar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel