अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. आज महाराष्ट्र सरकार ने तानाजी मालुसरे पर बनी ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया हैं. आज महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में ये फैसला ले लिया गया. दरअसल महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी. जिसके बाद आज ये फैसला लिया गया.
वैसे आपको बता दे कि अजय देवगन की इस फिल्म को उत्तरप्रदेश में पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने ये फैसला लेते हुए फिल्म को पहले ही स्टेट जीएसटी (GST) की राहत दी है.
Maharashtra Government makes film 'Tanhaji' tax-free in the state. pic.twitter.com/l3DttfvXJW
— ANI (@ANI) January 22, 2020
अजय देवगन की इस फिल्म को देशभर में खूब प्रेम मिल रहा है. इस फिल्म ने अब तक 183 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने 12वें दिन 7.72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. ऐसे में अब फिल्म की निगाहें 200 करोड़ क्लब में शामिल होने पर है. कोंढाणा किले पर मराठा साम्राज्य का झंडा लहराने के लिए प्राण की बाजी लगा देने वाले तानाजी मालुसरे की वीरता को फिल्म में दिखाया गया है.