बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर एक मीम शेयर करना काफी महंगा पड़ गया है. पहले तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women) ने उन्हें नोटिस भी भेजा. अब इस विवाद की वजह से उन्हें एक चैरिटी इवेंट से भी बाहर कर दिया गया है. चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन स्माइल फाउंडेशन ने उन्हें अपने इवेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
स्माइल फाउंडेशन की ओर से एक बयान जारी किया गया है- "विवेक ओबेरॉय द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के लिए स्माइल फाउंडेशन एक्टर से खुद को अलग करता है. DLF Promenade में ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फानी के लिए फंड रेजिंग इवेंट का आयोजन किया जाना है. विवेक ओबेरॉय इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले थे. हमारी संस्थान महिला सशक्तिकरण का समर्थन करती है. विवेक ओबेरॉय का बयान हमारी विचारधारा से नहीं मिलता है."
Even if one woman is offended by my reply to the meme, it calls for remedial action. Apologies🙏🏻 tweet deleted.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 21, 2019
यह भी पढ़ें:- विवेक ओबेरॉय के खिलाफ FIR की मांग, मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को लिखा पत्र
आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने उनके ट्वीट के लिए मंगलवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. उन्होंने पहले अपना ट्वीट डिलीट किया और फिर एक ट्वीट कर कहा कि, "अगर किसी एक महिला को भी मीम पर मेरे रिप्लाई से बुरा लगा है तो फिर इसे ठीक करना होगा. मैं माफी मांगना चाहता हूं. ट्वीट को डिलीट कर दिया है. मैं कभी भी किसी महिला का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं."